बेगूसराय : छात्र समागम की एक बैठक वीरपुर प्रखंड के नौला ग्राम के पंचायत भवन में की गयी. अध्यक्षता वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने की. बैठक में छात्र समागम के तीसरे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस समारोह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जाता था, लेकिन इस बार स्थापना दिवस समारोह बेगूसराय जिले में ही मनाया जायेगा.इसके लिए आठ और नौ अगस्त को जिले के प्रत्येक प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. 11 अगस्त को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय नौलागढ़ के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा,
जिसमें छात्र समागम की जिला व नगर कमेटी के पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्षों और उनकी पूरी कमेटी के द्वारा रक्तदान किया जायेगा. मौके पर छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, नगर अध्यक्ष परितोष कुमार, जिला महासचिव जहांगीर आलम, संदील कुमार, नंदन कुमार, अमन कुमार, मो हसन, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. नौला मुखिया अनिता देवी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला.