बेगूसराय (नगर) : नगर थाना कांड संख्या 307/16 के नामजद अभियुक्त बड़ी एघु निवासी स्व हरिशंकर सिंह के पुत्र मुरारी सिंह और विष्णुपुर निवासी अशोक झा के पुत्र राजू झा के फरार रहने पर कोर्ट के आदेश पर नगर थाने की पुलिस ने आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम, यशोदानंद पांडेय, वीरभद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस की उपस्थिति में उक्त दोनों फरार चल रहे तिहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त के घर में इश्तेहार चिपकाया. नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के बाद उक्त दोनों अभियुक्त के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
इस तिहरे हत्याकांड में चार लोगों को नामजद बनाया गया था. जिसमें विष्णुपुर निवासी अशोक मंडल का पुत्र गोपाल मंडल, शत्रुघ्न सिंह का पुत्र प्पपू सिंह और एक अज्ञात व्यक्तियों में महमदपुर गांव निवासी विधानचंद को पुलिस जेल भेज चुकी है. ज्ञात हो कि महमदपुर गांव में 27 जून 2016 को एक प्राइवेट विद्यालय के संचालक व प्रोपर्टी डीलर रामाश्रय पोद्दार का बड़ा पुत्र अमित कुमार, उनकी पत्नी प्रियंका देवी और उनके एक तीन वर्ष के मासूम पुत्र आर्यन को अपराधियों ने उक्त तीनों को धारदार लोहे के हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार कर शहर के अंदर पुलिस महकमा में सनसनी फैला दी थी.