सदर प्रखंड सभागार में हुई सरकारी कर्मी व मुखिया की कार्यशाला
Advertisement
विकास कार्यों में लाएं तेजी: बीडीओ
सदर प्रखंड सभागार में हुई सरकारी कर्मी व मुखिया की कार्यशाला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना आदि पर हुई चर्चा बेगूसराय : सदर प्रखंड के सभागार में सरकारी कर्मियों व मुखिया के बीच समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यशाला हुई, जिसका उद्घाटन सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार, […]
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना आदि पर हुई चर्चा
बेगूसराय : सदर प्रखंड के सभागार में सरकारी कर्मियों व मुखिया के बीच समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यशाला हुई, जिसका उद्घाटन सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार, बीसीओ विपिन कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बीडीओ ने सभी मुखिया व पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास सहायक के बीच समन्वय बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी लाएं. विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित हो रही योजनाओं के क्रियान्वयन के टिप्स भी दिये. विभिन्न मदों की राशि कई पंचायतों के खाते में बची रहने की जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से विकास कार्य शुरू कर दें. बीडीओ ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, 13वीं वित्त आयोग, 14वीं वित्त आयोग तथा बीआरजीएफ सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. कार्यशाला में बीसीओ विपिन कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी कुमकुम कुमारी, मुफस्स्लि थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम के अलावा नीमा पंचायत की महिला मुखिया उषा देवी, चांदपुरा की मुखिया निर्मला देवी, रजौड़ा के मुखिया सुधांशु कुमार सिट्टू, परना के मुखिया वीरेंद्र शर्मा, लाखो की मुखिया रिंकू देवी, अझौर मुखिया गणेश साह, मोहनपुर मुखिया कृष्णा देवी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में सभी पंचायत सचिवों, आवास सहायक सहित अन्य सरकारी कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि तीन अगस्त बुधवार को सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच, न्याय सचिव व न्यायमित्र की कार्यशाला होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement