27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया का रहनेवाला था मृतक ट्रैक्टरचालक

बखरी : सलौना रेलवे स्टेशन के पूरब निशहारा मानव रहित गुमटी पर ट्रेन व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर से लोगों के बीच भय का माहौल है. रविवार की सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी. चारों तरफ लोगों में कोहराम मच गया. देखते-ही-देखते घटनास्थल […]

बखरी : सलौना रेलवे स्टेशन के पूरब निशहारा मानव रहित गुमटी पर ट्रेन व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर से लोगों के बीच भय का माहौल है. रविवार की सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी. चारों तरफ लोगों में कोहराम मच गया. देखते-ही-देखते घटनास्थल पर मेले जैसा नजारा बन गया. इधर इस हादसे में मृत ट्रैक्टर चालक के परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली,

परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि खगड़िया जिले के झखड़ा निवासी बीखो यादव का पुत्र बलजीत यादव ईंट लदा ट्रैक्टर लेकर बखरी की ओर जा रहा था. निशहारा मानव रहित गुमटी पर उसके पहुंचते ही ट्रेन आ गयी. इस कारण ट्रेन व ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर तक ट्रैक्टर को खींचते जाकर ट्रेन रुकी. इस घटना में ट्रैक्टर का पुरजा -पुरजा उड़ गया. रेल इंजन में ट्रैक्टर का मलवा फंसा रह गया. रेल ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगा कर गाड़ी को वहीं रोक दिया गया.

इसके बाद मलवे को यात्रियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से हटा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इस घटना के बाद इस रेलखंड पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित रही. दर्जनों लोग ट्रेन में फंसे रहे. वहीं समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन भी सलौना में घंटो खड़ी रही. बाद में इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. इधर खगड़िया जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें