Advertisement
वाहन की ठोकर से दो युवकों की गयी जान
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दादुपुर पंचायत के नारेपुर श्रवन टोल दियारा निवासी अरुण पासवान का 23 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार पासवान एवं स्व. रामलगन पासवान का 30 वर्षीय […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दादुपुर पंचायत के नारेपुर श्रवन टोल दियारा निवासी अरुण पासवान का 23 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार पासवान एवं स्व. रामलगन पासवान का 30 वर्षीय पुत्र रामाशीष पासवान के रूप में की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात दलसिंहसराय की तरफ से बाइक पर सवार होकर दोनों युवक बछवाड़ा की तरफ जा रहा था. फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मृत युवकों के क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. इधर घटना की खबर सुनकर परिजनों की चीख और चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया .
मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों की चीख चीत्कार देख वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement