बेगूसराय (नगर) : जिला पर्षद कार्यालय में शनिवार को जिला पर्षद के द्वारा नये बहाल होनेवाले कंप्यूटर और संगीत शिक्षक पद के अभ्यर्थियों में गहमागहमी देखी गयी. इस संबंध में वरीय शिक्षक अरुण सिंह ने बताया कि कंप्यूटर पद के लिए 49 रिक्त पदों के लिए मात्र 21 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर कार्यालय में सहमति दी.
संगीत शिक्षक पद के लिए रिक्त 16 उच्च विद्यालय के लिए 30 अभ्यर्थी पहुंच गये. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 11 बज कर 30 बजे जिला पर्षद कार्यालय में कंप्यूटर और संगीत में रिक्त पदों के लिए नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा.