29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों कांवरियों को होगी परेशानी

परेशानी. सुल्तानगंज के लिए मुंगेर पुल के रास्ते श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं तिलरथ-जमालपुर सवारी ट्रेन के सुल्तानगंज तक विस्तार की मांग बेगूसराय (नगर) : श्रावणी मेला शुरू होने में महज चार दिन शेष रह गये हैं. शिवभक्त देवघर तक की यात्रा करने के लिए तैयार हो चुके हैं. चारों तरफ चहल-पहल शुरू हो गयी […]

परेशानी. सुल्तानगंज के लिए मुंगेर पुल के रास्ते श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं

तिलरथ-जमालपुर सवारी ट्रेन के सुल्तानगंज तक विस्तार की मांग
बेगूसराय (नगर) : श्रावणी मेला शुरू होने में महज चार दिन शेष रह गये हैं. शिवभक्त देवघर तक की यात्रा करने के लिए तैयार हो चुके हैं. चारों तरफ चहल-पहल शुरू हो गयी है. पूरा बाजार गेरुआ वस्त्र से पट गया है लेकिन शिवभक्तों को इस बात की चिंता सता रही है कि वे जल लेने के लिए सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा घाट कैसे पहुंचेंगे. सुल्तानगंज जाने के लिए बेगूसराय से मुंगेर पुल होकर कोई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं दी गयी है. इससे बेगूसराय के लाखों शिवभक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मुंगेर पुल से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं : मुंगेर पुल के चालू हुए तीन माह से अधिक हो चुके हैं. 11 अप्रैल को तिलरथ-जमालपुर के बीच डेमू ट्रेन चलायी गयी थी. तीन माह के बाद भी इस रूट पर कोई अन्य सवारी या एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है. इलाके के हजारों श्रद्धालु उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम श्रावणी मेले के अवसर पर सुल्तानगंज तक सीधी ट्रेन चलायी जायेगी.
कांवरियों को सुल्तानगंज पहुंचने में घंटों ज्यादा लगेगा समय : सहरसा से भागलपुर के लिए बेगूसराय, क्यूल, जमालपुर होकर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा हुई है. इससे बेगूसराय से सुल्तानगंज तक जाने में छह घंटे से अधिक समय लगेगा जबकि बरौनी से बेगूसराय होकर मुंगेर पुल से महज दो से तीन घंटे का ही समय लगेगा.
उपेक्षा से निराश हैं शिवभक्त : सुल्तनगंज से पवित्र जल भर कर पूरे देश के करोड़ों कांवरिया श्रावण माह में बोलबम की गूंज के साथ देवघर पहुंचते हैं. मुंगेर पुल बनने के बाद भी सुल्तानगंज के लिए सीधी ट्रेन नहीं प्रदान करना रेलवे की गंभीर उपेक्षा को दर्शाता है. अगर मुंगेर पुल होकर एक भी ट्रेन का परिचालन कर दिया जाता तो शिवभक्तों को सुल्तानगंज तक पहुंचने की राह आसान हो जाती. अभी भी शिवभक्तों को इंतजार है कि श्रावणी मेले को लेकर रेलवे अवश्य मुंगेर पुल होकर ट्रेन का परिचालन करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी मुंगेर रेल पुल होकर कोई मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना नहीं है. बरौनी से होकर कई ट्रेनों का परिचालन श्रावणी मेले के लिए किया गया है ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
दिलीप कुमार, डीसीएम, सोनपुर रेल मंडल
क्या कहते हैं लोग
मुंगेर पुल चालू होने के बाद शिवभक्तों में आस जगी थी कि अब सुल्तानगंज तक पहुंचना आसान हो जायेगा. लेकिन एक भी ट्रेन के चालू नहीं होने से लोगों को निराशा हाथ लगी है. रेल मंत्रालय को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए.
अरुण कुमार गांधी, जदयू नेता, बेगूसराय
सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए मुंगेर पुल होकर ट्रेन का परिचालन आवश्यक है. इस दिशा में रेलवे को सकारात्मक पहल करनी चाहिए.
बेगूसराय : मुंगेर पुल होकर सुल्तानगंज के लिए अगर एक भी ट्रेन का परिचालन होता तो श्रावणी मेले में जाने वाले हजारों शिवभक्तों की राह आसान हो जाती. रेलवे को पहल करनी चाहिए.
कृष्ण मोहन पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता
श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर पुल से होकर एक ट्रेन रेलवे को चलानी चाहिए. इसके लिए लोग काफी उम्मीद लगाये हुए थे. बेगूसराय से बड़ी संख्या में लोग सुल्तानगंज में गंगा जल लेकर देवघर के लिए रवाना होते हैं.
डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, जोनल आइएमए अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें