18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 पर लगता है जाम

समस्या. बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन आते ही बड़ी संख्या में जमा हो जाते है इ-रिक्शा इ-रिक्शा के लिए नहीं है कोई पड़ाव अब तक नहीं हुई सकारात्मक पहल बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन पर जैसे ही कोई ट्रेन पहुंचती है कि बाहर खड़े सैकड़ों की संख्या में इ-रिक्शा स्टेशन के सामने पहुंच जाता है. बेतरतीब तरीके […]

समस्या. बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन आते ही बड़ी संख्या में जमा हो जाते है इ-रिक्शा

इ-रिक्शा के लिए नहीं है कोई पड़ाव
अब तक नहीं हुई सकारात्मक पहल
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय स्टेशन पर जैसे ही कोई ट्रेन पहुंचती है कि बाहर खड़े सैकड़ों की संख्या में इ-रिक्शा स्टेशन के सामने पहुंच जाता है. बेतरतीब तरीके से बाहर में लगाये गये इस इ-रिक्शा को लेकर एनएच 31 पर जाम लग जाता है. जिससे बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ छोटी गाड़ियों के परिचालन व पैदल भी लोगों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है. यह कोई नयी बात नहीं वरन प्रतिदिन इस समस्या से लोग जूझते हैं.
बेगूसराय स्टेशन के पास विधि-व्यवस्था में लगे सुरक्षा के जवान इ-रिक्शा को व्यवस्थित करने के बदले उससे पैसे वसूलने में लग जाते हैं. इस दौरान सायरन बजाते किसी पदाधिकारी की गाड़ी पर नजर पड़ती है तो आनन-फानन में इ-रिक्शा पर डंडे बरसा कर रोड खाली करने में लग जाते हैं.
इ-रिक्शा के लिए नहीं है कोई पड़ाव : शहर में इन दिनों इ-रिक्शा की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हर रोड में इ-रिक्शा सड़कों पर यत्र-तत्र लगे मिल जाते हैं. प्रतिदिन इ-रिक्शा की संख्या में इजाफा होने के बावजूद बेगूसराय नगर निगम प्रशासन के द्वारा इ-रिक्शा के लिए न तो पड़ाव की व्यवस्था की गयी है और न ही इ-रिक्शा के परिचालन के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस ही दिया गया है.
क्या कहते है महापौर
शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्लानिंग तैयार की गयी है. जल्द ही इसे कार्यरूप दिया जायेगा. शहर में इ-रिक्शा को व्यवस्थित करने का काम भी शीघ्र कर दिया जायेगा.
उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर, बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें