20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या का निदान नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में पनप रहा आक्रोश

भगवानपुर : औगान स्थित पीडब्ल्यूडी से ठाकुरबाड़ी होते हुए मल्हटोली के रास्ते पुरानी घाट तक जाने वाली ग्रामीण सड़क बदहाल है. इस जर्जर सड़क को किसी रहनुमा की तलाश है. वर्षा के कारण सड़क पर काफी कीचड़ जमा हो जाता है,जिससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 1992 में करवाया […]

भगवानपुर : औगान स्थित पीडब्ल्यूडी से ठाकुरबाड़ी होते हुए मल्हटोली के रास्ते पुरानी घाट तक जाने वाली ग्रामीण सड़क बदहाल है. इस जर्जर सड़क को किसी रहनुमा की तलाश है. वर्षा के कारण सड़क पर काफी कीचड़ जमा हो जाता है,जिससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 1992 में करवाया गया था. परंतु 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद यह सड़क उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय लोग वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव समाप्त होते ही चुप्पी साध लेते हैं.

दो हजार लोगों के लिए मुख्य सड़क :यह सड़क करीब दो हजार लोगों के लिए मुख्य सड़क है, इस रास्ते से लोग अपने-अपने घरों से निकल कर पीडब्ल्यूडी पथ तक किसी तरह पहुंचते हैं. इस संबंध में कई बार विधायक सहित पंचायती राज के प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया.
जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगों में आक्रोश :इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति आम लोगों में आक्रोश है. इन लोगों का कहना है कि केवल चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वादा तो कर देते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस समस्या से पूरी तरह अंजान बन जाते हैं.
क्या कहते हैं लोग
यह समस्या काफी गंभीर है. इसका निदान शीघ्र होना चाहिए. इस समस्या को लेकर अधिकारियों को सकारात्मक पहल करनी चाहिए.
शंभु पासवान, ग्रामीण
इस समस्या को लेकर शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को पहल करनी चाहिए और जनहित में इसका शीघ्र निदान करना चाहिए. जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र इस समस्या का निदान किया जाय.
रमेश शर्मा, ग्रामीण
यह ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या है. इसका निदान अतिआवश्यक है. हम अपने स्तर पर पहल कर सड़क बनवाने का प्रयास करेंगे, ताकि आमलोगों को कठिनाईयों का सामना करना ना पड़े.
शत्रुध्न कुमार, प्रखंड प्रमुख, भगवानपुर
क्या कहते हैं क्षेत्रीय विधायक
यह समस्या हमारे संज्ञान में है. आमलोगों की कठिनाईयों को देखते हुए हम समस्या के निदान के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
रामदेव राय, विधायक, बछवाड़ा विधानसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें