खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम
Advertisement
नाव डूबी,तीन लापता
खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम दियारा क्षेत्र में सनसनी, परिवार के लोगों में कोहराम बलिया : थाना क्षेत्र के नौरंगा-कोहबा घाट के समीप गंगा की बीच धारा में शुक्रवार की देर शाम नाव के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम पूरी […]
दियारा क्षेत्र में सनसनी, परिवार के लोगों में कोहराम
बलिया : थाना क्षेत्र के नौरंगा-कोहबा घाट के समीप गंगा की बीच धारा में शुक्रवार की देर शाम नाव के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम पूरी मुश्तैदी से लगी है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सफलता उक्त टीम को नहीं मिली है.नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रखंड के दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इधर नाव पर सवार लापता तीन लोगों के परिवार में कोहराम मची है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाव लखीसराय जिले के मेदनी चौकी से कोहबा घाट आ रही थी. इसी बीच गंगा की बीच धारा में अचानक नाव पलट गयी. जिसमें नाव पर सवार कुल 10 लोगों में से सात लोग तैर कर बाहर निकल गये. वहीं तीन लोग लापता हो गये. लापता लोगों में पहाड़पुर हनुमान नगर निवासी सागर साह एवं उनके पुत्र विनय साह के अलावा लखीसराय जिले के मेदनीचौकी निवासी सुब्बी बिंद का पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है. इस घटन की सूचना के बाद शनिवार की सुबह गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और तीनों लापता लोगों की खोज शुरू कर दी. घटना स्थल पर एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, सीओ विभा रानी,
थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह, प्रखंड प्रमुख कुंदन कुमार, पहाड़पुर की मुखिया पति किशोर महतो, पूर्व प्रमुख पति सुभाष राय पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
रिश्तेदार के यहां से लौटने के दौरान हुआ हादसा :नाव पलटने की घटना में लापता पिता-पुत्र के नहीं मिलने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि पहाड़पुर हनुमान नगर निवासी सागर साह अपने पुत्र विनय साह के साथ अपने रिश्तेदार के यहां से वापस घर लौट रहे थे. इस परिवार में लगातार रिश्तेदारों का भी आना-जाना जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement