बेगूसराय (नगर) : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के सफल संचालन के जिलास्तरीय,
प्रखंडस्तरीय एवं पंचायतस्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) बेगूसराय द्वारा चयनित सुप्रशिक्षित कला जत्था दलों द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय बेगूसराय के तत्वावधान में सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है.
इसके लिए रूट चार्ट का निर्धारण कर लिया गया है. नुक्कड़ नाटक का आयोजन विभिन्न तिथियों को सभी पंचायतों में महत्वपूर्ण स्थलों पर दो कला जत्था दलों द्वारा सात जुलाई से 25 जुलाई के बीच कराया जायेगा. स्क्रिप्ट अब ना रहेगी कोई शिकायत का चयन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने किया है. डीएम ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन, संचालन एवं अनुश्रवण के लिए पंचायतों, प्रखंड एवं जिला स्तर पर संचालन समिति का गठन किया गया है.
जिलास्तरीय संचालन समिति का गठन :जिलाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. डीपीआरओ को नोडल पदाधिकारी सह संयोजक नियुक्त किया गया है. इसी तरह जिला समन्वयक साक्षरता मिशन बेगूसराय को सहसंयोजक बनाया गया है. जबकि सदस्यों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा शामिल हैं.
प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन :जानकारी के अनुसार प्रखंड स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष पद पर संबंधित प्रखंड के बीडीओ को नियुक्त किया है. जबकि अन्य सदस्यों में अंचल अधिकारी, बीइओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, पीओ, प्रभारी चिकित्सा को शामिल किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी आवश्यकतानुसार समिति में अन्य सदस्यों को भी नामित कर सकते हैं.
पंचायत स्तरीय संचालन समिति : पंचायत सेवक, हल्का कर्मचारी अध्यक्ष बनेंगे. वहीं साक्षर भारत के प्रेरक, विकास मित्र व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सदस्य होंगे. पंचायत स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार समिति में अन्य स्थानीय कार्मिकों को नामित कर सकते हैं.
इन कार्यक्रमों का अनुश्रवण की निगरानी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ करेंगे.
प्रचार-प्रसार के लिए लगेंगे बैनर पोस्टर:जिला प्रशासन के अनुसार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार निवारण अधिनियम के कार्यान्वयन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. ताकि लोगों को इस अधिनियम की जानकारी सुलभ तरीके से मिल सके. गांवों में प्रचार-प्रचार के लिए पंफलेट्स, फ्लैक्स बैनर अन्य माध्यमों से जानकारी पहुंचायी जा रही है.
इसकी जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.