मटिहानी : प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत दो जिला पुनर्वास वार्ड नंबर 10 में डायरिया से एक बालक की मौत हो गयी वहीं छह लोग डायरिया से बीमार हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश साह के12 वर्षीय पुत्रनीतीश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुकेश साह, पत्नी बबीता देवी, मां रामा देवी,
बहन आभा कुमारी, पुत्र रूपेश कुमार, अंकित कुमार डायरिया से ग्रस्त हैं. सभी बीमार लोगों का बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंचायत की मुखिया स्वीटी देवी, सरपंच भवानी देवी, कैथ पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को डायरिया से एक ही परिवार के छह लोग बीमार एवं एक मौत होने से दशहत व्याप्त है.