हादसा. तीन जख्मी, तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
सड़क दुर्घटना में तीन की हुई मौत
हादसा. तीन जख्मी, तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर गौड़ा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात तेज रफ्तार जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में तीन लोग जख्मी […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर गौड़ा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात तेज रफ्तार जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये. इस संबंध में तेघड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक महेश राम ने बताया कि समस्तीपुर जिले के हरपुर बोचहा गांव में किसी रिश्तेदार के तिलक सगुन समारोह में शिरकत करने के बाद सभी लोग टेंपो से वापस बेगूसराय लौट रहे थे
. इस दौरान एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में टेंपो पर सवार लगभग 50 वर्षीय चमरू शर्मा ,उसका भांजा 25 वर्षीय कैलाश शर्मा, एक अन्य रिश्तेदार 40 वर्षीय नरेश शर्मा की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में टेंपो पर सवार संजय शर्मा,सन्नी कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 165/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी . तेघड़ा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. बेगूसराय के बलिया सनहा गांव में मृतक के परिजनों की करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. तेघड़ा पुलिस ने एनएच 28 पर सड़क के किनारे पलटी क्षतिग्रस्त टेंपो को बरामद कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement