18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल अधेड़ की मौत,सड़क जाम

जताया विरोध. हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क , यात्री रहे परेशान तीन घंटे तक एसएच 55 पर आवागमन रहा ठप सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर हटाया गया जाम बेगूसराय(नगर) : मुफसिल थाना क्षेत्र के एसएच 55 हरदिया के समीप शनिवार की सुबह ट्रक से कुचल कर 50 […]

जताया विरोध. हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क , यात्री रहे परेशान

तीन घंटे तक एसएच 55 पर आवागमन रहा ठप
सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर हटाया गया जाम
बेगूसराय(नगर) : मुफसिल थाना क्षेत्र के एसएच 55 हरदिया के समीप शनिवार की सुबह ट्रक से कुचल कर 50 वर्षीय इस्लाम मंसूरी की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एस एच 55 हरदिया के समीप रोड जाम कर दिया. जिससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. सड़क जाम रहने के कारण इस ऊमस भरी गरमी में आवागमन करने वाले लोग हलकान रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिलमिल पंचायत के हरदिया गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी इस्लाम मंसूरी सुबह में अपनी दुकान पर से घर जा रहे थे.
इसी क्रम में तेज गति से आ रही एक ट्रक की चपेट में इस्लाम मंसूरी आ गये, जिससे दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जैसे ही सड़क हादसे में अधेड़ के मौत की खबर आसपास के लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये और एस एच 55 को जाम कर दिया. जिससे लगभग तीन घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन ठप रहा. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार थे. बाद में सदर प्रखंड के सीओ निरंजन कुमार सिंह,मुफसिल थानाध्यक्ष इशाद आलम, पैक्स अध्यक्ष जगदीश यादव ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस सड़क पर वाहनों का बेलगाम परिचालन होता है,जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है. स्थानीय लोग इस रोड पर ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. इधर जैसे ही सड़क हादसे में इस्लाम मंसूरी के मौत की खबर उनके परिजनों तक पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया. इस मौके पर पीडि़त परिवार को चिलमिल पंचायत की मुखिया कल्याणी देवी कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नकद एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के पुत्र मो निशारउद्दीन को दिया. इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें