बेगूसराय(नगर) : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक पार्टी कार्यालय में जिला संयोजक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में जिला भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षक प्रेमरंजन पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला चुनाव पर्यवेक्षक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों व पार्टी की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर उन्होंने संगठन को मजबूत करने की अपील पार्टी के कार्यकर्ताओं से की. पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र सरकार के द्वारा देश और बिहार हित में चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सात माह के कार्यकाल में ही बिहार की सरकार से जनता परेशान हो रही है.
बैठक को पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पार्टी के नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय,राधाकृष्ण प्रसाद, महेश्वर सिंह बाबा, कौशल किशोर वर्मा, आभा सिंह, सुधीर कुमार मुन्ना, अमरेंद्र कुमार अमर, विश्वनाथ सिंह, अवध किशोर सिंह, अनिल भारती समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.