21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर के वार्ड 40 की सड़क का खस्ता हाल

निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 का हाल बेगूसराय (नगर) : नगर परिषद से नगर निगम बनने पर लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी थी कि शहर की तसवीर बदलेगी. परंतु अफसोस नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्से आज भी गांवों से बदतर स्थिति में हैं. कहीं सड़क है तो बिजली नहीं, बिजली है […]

निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 का हाल

बेगूसराय (नगर) : नगर परिषद से नगर निगम बनने पर लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी थी कि शहर की तसवीर बदलेगी. परंतु अफसोस नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्से आज भी गांवों से बदतर स्थिति में हैं.
कहीं सड़क है तो बिजली नहीं, बिजली है पानी नहीं, पानी है सड़क नहीं की समस्या मुंह बायें खड़ी है. यदि सिर्फ आवागमन की सुविधा पर करें, तो कई मुहल्लों में आज की तारीख में प्रमुख सड़कें बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. बदहाल सड़क के कारण बारिश होने पर जलजमाव की समस्या लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर देती है. इस समस्या का ज्वलंत उदाहरण निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 में दिख रहा है. यहां की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है.
घटिया निर्माण की खुली पोल :स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ वर्ष पूर्व करीब 20 लाख की लागत से इस सड़क की पीपीसी ढलाई हुई थी. परंतु घटिया सड़क निर्माण के कारण कुछ ही साल में टूट-टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी. लोगों का आरोप है कि सिवरेज का काम अधूरा रहने से जलजमाव होना आम बात होती जा रही है.
शहर को गांव से जोड़ती है सड़क:
जानकारी के अनुसार यह सड़क शहरी क्षेत्र से सीधे ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है. वाजितपुर, मनिअप्पा, रामपुर, कोठिया एवं भैरवार गांव के लोगों को आना-जाना अधिक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें