चेरियाबरियारपुर : शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर थाना परिसर में कालाबाजारी के आरोप में जब्त ट्रक पर लदे 820 बैग चावल की नीलामी की गयी. नीलामी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार के द्वारा कराया गया. जिससे क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के व्यवसायी अरविंद साह,
लक्ष्मण कुमार, राजीव कुमार, सनातन गुप्ता तथा विजय कुमार अग्रहरि आदि ने भाग लिया. नीलामी के दौरान प्रति क्विंटल चावल 1201 रुपये से डाक वक्ताओं ने बोली लगाकर प्रारंभ किया. अधिकतम बोली लगाने वाले विजय कुमार अग्रहरि के द्वारा 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल चावल नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. इस अवसर पर शंभु शर्मा, सअनि खजांची नट आदि उपस्थित थे.