21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीटू कोले बढ़ा विवाद आरोप. पार्षद ने कहा, सड़क पर लगता है वाहन

सड़क का अतिक्रमण करने और पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने का आरोप 11 हजार वोल्ट का बिजली तार बिना कवर लगाये सड़क पार करने पर दर्ज करायी जा रही आपत्ति बेगूसराय(नगर) : शहर के अति व्यस्ततम मार्ग मुंगेरीगंज में महज तीन-चार दिन पूर्व खोले गये वी टू मॉल को लेकर लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती […]

सड़क का अतिक्रमण करने और पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने का आरोप

11 हजार वोल्ट का बिजली तार बिना कवर लगाये सड़क पार करने पर दर्ज करायी जा रही आपत्ति
बेगूसराय(नगर) : शहर के अति व्यस्ततम मार्ग मुंगेरीगंज में महज तीन-चार दिन पूर्व खोले गये वी टू मॉल को लेकर लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बिना पार्किंग के ही मॉल का संचालन होने से सुबह से शाम तक सड़कों पर जाम का नजारा बना रहता है, जिससे लोग प्रतिदिन हलकान हो रहे हैं. बताया जाता है कि जाम इस कदर लग जाता है कि स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए वरीय अधिकारियों से गुहार तक लगानी पड़ती है.
वहीं दूसरी और इस मॉल में लगातार बज रहे डीजे की आवाज से आसपास के लोगों की परेशानियां भी बढ़ी है. छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है,जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है. शहर के मुंगेरीगंज संस्कार वाटिका रोड में वी टू खुलने के बाद सड़क का अतिक्रमण करने, पार्किंग की व्यवस्था नहीं करने और 11 हजार वोल्ट के बिजली तार बिना कवर लगाये सड़क पार कराने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए स्थानीय पार्षद इंदु देवी ने बेगूसराय नगर निगम के नगर आयुक्त को स्मार पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी है.
पार्षद ने कहा कि वी टू खोलने से पहले व्यवस्थापक के द्वारा पार्किंग की समुचित नहीं करने के कारण सड़क पर हमेशा मोटरसाइकिल का जमावड़ा लगा रहता है. लाखों रुपये मॉल में लगाने वाले व्यवसायी पार्किंग के लिए क्यों नहीं सोचते हैं. पार्षद ने कहा कि मॉल व्यावसायिक दृष्टिकोण से सही है लेकिन पार्किंग नहीं होने के कारण आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वी टू के व्यवस्थापक के द्वारा डीजे साउंड भी बजाया जाता है, इसे अविलंब बंद करवायें. पार्षद ने कहा कि 11 हजार वोल्ट के तार जो बिना कवर लगाये सड़क पार किया गया है. इसकी भी जांच करायी जाये. पार्षद ने कहा कि अगर जनहित में इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना -प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें