13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महम्मदपुर में तालाब खुदवा रहे किसान पर ट्रैक्टर पलटा, मौत

महम्मदपुर : कृषि विभाग से कई अवार्ड पा चुके किसान की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गयी. वह मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण करवा रहे थे. तालाब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक्टर पलटा और किसान की दबने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर […]

महम्मदपुर : कृषि विभाग से कई अवार्ड पा चुके किसान की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गयी. वह मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण करवा रहे थे.

तालाब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक्टर पलटा और किसान की दबने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के किसान राजेश सिंह उर्फ मनू

महम्मदपुर में तालाब…
गांव के बाहर मछली पालन के लिए तालाब खुदवा रहे थे. काम पूरा होने के बाद जब तालाब से निकलने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें राजेश सिंह उर्फ मनू (45 वर्ष) दब गये.
गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उन्हाेंने अपनी बदौलत अत्याधुनिक खेती कर मिसाल कायम की थी. 2011 में गन्ने के उत्पादन के लिए लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार से अवार्ड मिला था, तो 2013 में पूसा कृषि विश्वविद्यालय से भी अवार्ड मिला था. कोलकाता में मछली पालन के लिए अवार्ड मिला था. उन्होंने गन्ना के अलाआ एलोविरा, केले की बागबानी, मेंथे की खेती कर प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें