बेगूसराय(नगर) : नगर निगम की सुंदरता बढ़ाने एवं निगम क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों को व्यवस्थित करने के लिए निगम के द्वारा जोरदार पहल शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उप महापौर राजीव कुमार, प्रभारी नगर आयुक्त अरविंद पासवान ने निगम के स्थायी परिसंपत्ति का निरीक्षण किया.
जिसमें नगर निगम ऑफिस के निकट नगर निगम की सभी दुकानें, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा का भवन के अलावा पीएचइडी कार्यालय बंद पंप का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर महापौर ने बताया कि भवन बनाने में 18 से 20 करोड़ रुपये की लागत लग सकती है. जो निगम बोर्ड की बैठक कर इसे पास कराया जायेगा. इस मौके पर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि नया भवन बन जाने के बाद एक फ्लोर में बैंक व अन्य भागों को व्यावसायिक प्रयोग के लिए लगाया जायेगा ताकि निगम की आय में वृद्धि हो सके. ज्ञात हो कि अभी एसबीआइ मुख्य शाखा के द्वारा किराया के नाम पर नगर निगम को ~48 हजार प्रतिमाह दे रही है.