बलिया : सच ही कहा गया है कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद ही उस खाई में गिरता है. कुछ इसी तरह का मामला बलिया में मंगलवार को सामने आया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के मीरबलीपुर गांव का है.
मामला तब उजागर हुआ जब बीते रविवार को अमरेश कुमार सिंह की पत्नी सरिता देवी ने बलिया थानाध्यक्ष को लिखित सूचना देकर अपने पति के अपहरण की शिकायत कर मीरअलीपुर गांव के दो लोगों पर आरोप लगाया.
घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मो सन्नाउल्लाह ने कांड संख्या 118/16 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लाया. ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को जानकारी दिया कि मामला जमीन विवाद का है. आरोपित ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरेश कुमार सिंह अपनी बहन के ससुराल सिहमा में छुपा हुआ था.
जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की . इस दौरान अमरेश ने बताया कि मेरा अपहरण नहीं हुआ, मैं स्वेच्छा से अपने बहन के घर पर पिछले कई दिनों से रह रहा था. थानाध्यक्ष ने दूसरे पक्ष के आवेदन पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया. पुलिस ने गिरफ्तार अमरेश को जेल भेज दिया है.