आरसी एकेडमी में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ समारोह
Advertisement
अपने कार्यों की बदौलत चर्चित रहे जगरनाथ प्रसाद
आरसी एकेडमी में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ समारोह बेगूसराय(नगर) : जगरनाथ प्रसाद समाजवादी थे. अपने कार्य के बदौलत वे हमेशा समाज में चर्चित रहे. आज भले ही वो हमलोगों के साथ नहीं है लेकिन उनका विचार आज भी हर लोगों के दिल में है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह शहर […]
बेगूसराय(नगर) : जगरनाथ प्रसाद समाजवादी थे. अपने कार्य के बदौलत वे हमेशा समाज में चर्चित रहे. आज भले ही वो हमलोगों के साथ नहीं है लेकिन उनका विचार आज भी हर लोगों के दिल में है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह शहर के आरसी एकेडमी में जगरनाथ प्रसाद स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. पूर्व विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि जगरनाथ बाबू आपातकाल में जेल में रहे.
बेगूसराय में पीपी के पद पर वर्षों कार्यरत रहे. उन्होंने कभी भी सामाजिक कार्यों के सामने अपने परिवार की चिंता नहीं की . इस मौके पर पूर्व प्राचार्य बोढ़न प्रसाद सिंह ने जगरनाथ प्रसाद के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के बीच वे हमेशा जीवंत बने रहेंगे. आज उनके विचारों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
इस मौके पर आरसी एकेडमी के निदेशक मुकेश कुमार, पत्रकार अनुज वर्मा ,भाजपा नेता रामलखन सिंह, राधाकृष्ण प्रसाद सिन्हा,दिलीप कुमार सिन्हा, प्रमोद मनुवंश समेत अन्य लोगों ने भी उनके विचारों को रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement