Advertisement
मंडल कारा में छापेमारी आठ मोबाइल बरामद
बेगूसराय पुलिस का विशेष अभियान बेगूसराय (नगर) : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शनिवार को देर रात पुलिस ने मंडल कारा में छापेमारी की. विभिन्न वार्डों से पुलिस की टीम ने आठ मोबाइल, आठ सिमकार्ड,चार चिलम, गांजा, तंबाकू व नशा का अन्य सामान बरामद किया गया. जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल […]
बेगूसराय पुलिस का विशेष अभियान
बेगूसराय (नगर) : एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शनिवार को देर रात पुलिस ने मंडल कारा में छापेमारी की. विभिन्न वार्डों से पुलिस की टीम ने आठ मोबाइल, आठ सिमकार्ड,चार चिलम, गांजा, तंबाकू व नशा का अन्य सामान बरामद किया गया. जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बेगूसराय पुलिस की ओर से इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बेगूसराय पुलिस की नजर मंडल कारा पर भी टिकी हुई थी. पुलिस की नजरों में मंडल कारा में बंद अपराधियों द्वारा भी अपराध की प्लानिंग की जाती है. अपराधियों का लिंक बाहर से जुड़ा हुआ है.
इस छापेमारी में एएसपी कुमार मयंक, सदर एसडीपीओ विनय कुमार राय, सदर डीएसपी राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.
जाता है कि देर रात्रि में अचानक पुलिस और प्रशासन की टीम मंडल कारा पहुंच गयी. इसके बाद तैनात कर्मियों व बंदियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के लिए पहुंची टीम के द्वारा बारी-बारी से विभिन्न वार्डों में छापेमारी की. घंटों चली इस छापेमारी में जिस तरह से सामान मिला है उससे मंडल कारा की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. इस छापेमारी के बाद मंडल कारा की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement