21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेबी रानी ने संभाली बेलदौर की कमान

चुनाव परिणाम. तीन िदनों से लगातार हो रही है वोटों की िगनती, उड़ रहे अबीर व गुलाल बेबी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 382 मतों से शिकस्त देकर बेलदौर पंचायत का दूसरी बार ताज पहनने में सफल हो गयी. बेलदौर : अपने प्रतिद्वंद्वी को 382 मतों से शिकस्त देकर बेलदौर पंचायत का दूसरी बार ताज पहनने […]

चुनाव परिणाम. तीन िदनों से लगातार हो रही है वोटों की िगनती, उड़ रहे अबीर व गुलाल

बेबी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 382 मतों से शिकस्त देकर बेलदौर पंचायत का दूसरी बार ताज पहनने में सफल हो गयी.
बेलदौर : अपने प्रतिद्वंद्वी को 382 मतों से शिकस्त देकर बेलदौर पंचायत का दूसरी बार ताज पहनने में बेबी रानी सफल हो गई. मतगणना मे मिले मत मे बेबी रानी को 2104 मत प्राप्त हुए ,ममता को 1722 एवं सुनीता साहा को 1499 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच मधुबाला कुमारी निवर्त्तमान सरपंच प्रेमलता देवी को 1651 मतों से पराजित कर चुनाव जीत गई है.
मधुबाला कुमारी को 2974 मत ,दृसरे स्थान पर रही निर्वतमान सरपंच प्रेमलता को 1351 मत जबकि तीसरे स्थान पर रही राजकुमारी देवी को 936 मत प्राप्त हुए. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 से राधा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 167 मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया. जबकि समिति क्षेत्र संख्या 12 से विकास कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्त्तमान पंचायत समिति सदस्य नरेश राम को 1834 मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया.
विकास कुमार को 2374, नरेश राम को 540 एवं मंचू रजक को 385 मत प्राप्त हुए. बोबिल पंचायत मे मुखिया पद के मतों की गिनती मे संजय सिंह की पत्नी संगीता देवी ने 222 मतों से पूर्व मुखिया जयकिशोर यादव की पत्नी रंजू देवी को पराजित कर चुनाव जीत लिया है. प्राप्त मतों मे संगीता देवी को 1531, जबकि रंजू देवी को 1309 मत एवं निर्वतमान मुखिया ब्रह्मदेव पासवान की पत्नी आतो देवी को 693 मत प्राप्त हुए,वही सरपंच पद पर पूर्व मुखिया विंदेश्वरी साह की पत्नी राजपति देवी 1785 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी चंपा देवी को 889 मतों से पराजित किया.
वही पंचायत समिति से युगेश कुमार ने 814 मत प्राप्त कर चुनाव जीत लिया है. दूसरे स्थान पर रही प्रिया संगम को 371 मत प्राप्त हुए. सकरोहर पंचायत से निवर्त्तमान मुखिया शशिकला देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय यादव को लगभग 500 से अधिक मतो से पराजित किया. जबकि सरपंच पद इन्दुशेखर झा 1141 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व सरपंच अशोक कुमार गुप्ता को 336 मतो पराजित किया . जबकि पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध रह गया. वहीं तीसरे दिन की मतगणना मे दूसरे राउंड में पचोत पंचायत के मतगणना जारी थी. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संक्ष्या 11 से रुबी देवी द्वितीय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुबी देवी प्रथम को 1313 मतों से पराजित कर जिप सदस्य का चुनाव जीत लिया.
उन्हें गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने विजय प्रमाण पत्र दिया. वहीं जिप क्षेत्र संख्या 12 के पहले दिन की मतगणना मे बेलदौर ,बोबिल ,सकरोहर एवं पचौत पंचायत के मतो की गिनती मे निर्वतमान जिप सदस्या किरण देवी अपने प्रतिद्वंदी मीरा देवी पर बढत बनाये हुऐ थी.
तीसरे दिन डीएम एसपी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा
प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय परिसर स्थित मतगणना केन्द्र पहुंचकर डीएम जय सिंह एवं एसपी अनिल कुमार सिंह अपने अधिनस्थो के साथ मंगलवार को मतगणना कार्य का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतगणना काउंटर पर जाकर मतगणना के तौर तरीके को देखा एवं कर्मियों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीएम एवं एसपी ने सभी कोषांगों में जाकर कार्य की अद्यतन जानकारी ली. लगभग एक घंटे के निरीक्षण के क्रम में डीएम एवं एसपी ने अधीनस्थों से आवश्यक विचार विमर्श किया एवं जिला मुख्यालय की ओर लौट गए. लौटने के पूर्व डीएम ने जुगाड़ पुल के बंद होने से बढी परेशानी से अवगत होकर अविलंब सरकारी नाव के परिचालन कराने को लेकर आवश्यक विभागीय प्रक्रिया अतिशीघ्र पुरी करने का भरोसा दिया.
तीन दिनों में ग्यारह पंचायतों की ही गिनती पूरी
पंचायत चुनाव के मतगणना के तीसरे दिन महज ग्यारह पंचायतों की ही गिनती हो पायी है. जिसमें से तीन पंचायतों के मतगणना परिणाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा समाचार लेखन तक नहीं हो पाई है. इनमें बोबिल, सकरोहर एवं पचौत पंचायत का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक रविवार को तीन पंचायत माली, महिनाथनगर एवं पिरनगरा का मतगणना किया गया. जबकि सोमवार को कैंजरी, बेला नौवाद, तेलिहार एवं डुमरी पंचायतों की मतगणना हुई. जबकि मंगलवार को बेलदौर, बोबिल, सकरोहर एवं पचौत पंचायतों की गिनती हुई. इसमें सकरोहर एवं पचौत की मतगणना समाचार लेखन तक प्रारंभ था.
विधायक के रिश्तेदार हारे
विधान सभा चुनाव में डुमरी पंचायत में रिकार्ड मत पाने वाले जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के तीनों रिश्तेदार पंचायत चुनाव हार गए. जानकारी के मुताविक मुखिया पद के लिए विघायक के सगे भाई पंसी उर्फ परमेश्वर सिंह ने अपने पुत्र वघू विभा पटेल को चुनाव मैदान में उतारा था.
लेकिन वह डॉली कुमारी से चुनाव हार गई एवं तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह सरपंच पद के लिए विधायक के अनुज वधू एवं निवर्त्तमान मुखिया लीला देवी चुनाव मैदान में थी. लेकिन उन्हें भी पराजय का मुंह देखना पड़ा. मधु भारती ने उसे पराजित कर इस पद का चुनाव जीत लिया. पंचायत के एक समिति क्षेत्र से विधायक के एक अनुज वधू लीला देवी पति अजय कुमार पटेल समिति से चुनाव लड़ रही थी . इस चुनाव के पूर्व वह समिति के लिए चुन भी ली गई थी. लेकिन इस बार उसे भी पराजय का मुंह देखना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें