11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान : डीआरएम

डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों-जंकशनों का निरीक्षण बरौनी रेलवे कॉलोनी में गंदगी देख कर बिफरे डीआरएम स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी लोको कॉलोनी व आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा में पौधारोपण भी किया लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज कार्य का जायजा लिया बेगूसराय/गढ़हारा/ बलिया : पूूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक मनोज कुमार […]

डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों-जंकशनों का निरीक्षण

बरौनी रेलवे कॉलोनी में गंदगी देख कर बिफरे डीआरएम
स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी
लोको कॉलोनी व आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा में पौधारोपण भी किया
लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज कार्य का जायजा लिया
बेगूसराय/गढ़हारा/ बलिया : पूूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बरौनी जंकशन सहित रेलवे कॉलोनी गढ़हारा का निरीक्षण किया. डीआरएम का सैलून पहुंचते ही बरौनी जंकशन पर हड़कंप मच गया. डीआरएम ने विभिन्न प्लेटफॉर्म व बरौनी रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संपूर्ण रेलवे कॉलोनी में गंदगी देखकर बिफर पड़े और स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी.
श्री अग्रवाल ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोको कॉलोनी व आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा में पौधारोपण भी किया. डीआरएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार, डॉ पीके सिंह, डॉ शालिनी जैन आदि उपस्थित थे. इसके बाद डीआरएम बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे .
वहां स्टेशन प्रांगण में पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया. डीआरएम ने स्टेशन प्रांगण का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मोटरसाइकिल स्टैंड, साफ-सफाई को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने बन रहे लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कार्य करने वाली कंपनी से भी बातचीत की. डीआरएम ने बताया कि जल्द ही लोहियानगर ओवरब्रिज का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा.
इस मौके पर रेल अधिकारियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सह दैनिक रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी जंकशन से मानसी जंकशन तक के निरीक्षण के दौरान सोमवार को डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने लखमिनियां स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने संरक्षा उपक्रम को चेक किया तथा स्टेशन के बाहर गड्ढे को लेकर स्टेशन हाॅल में ही बनाये गये यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया. स्टेशन अधीक्षक को स्टेशन पर साफ-सफाई पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया .
लखमिनियां स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम की गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से उन्हें आगे जाने में आधा घंटा विलंब हुआ. इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक लखमिनियां ने दी. निरीक्षण के दौरान ऐरिया ऑफिसर बरौनी के सुभाषचंद्र, खगडि़या के यातायात निरीक्षक विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें