21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी

दसवां चरण . 30 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच तेघड़ा प्रखंड में मतदाता करेंगे मतदान पूरी मतदान प्रक्रिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर बेगूसराय (नगर) : जिले में दस चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए दसवें व अंतिम चरण का मतदान 30 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तेघड़ा प्रखंड […]

दसवां चरण . 30 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच तेघड़ा प्रखंड में मतदाता करेंगे मतदान

पूरी मतदान प्रक्रिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
बेगूसराय (नगर) : जिले में दस चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए दसवें व अंतिम चरण का मतदान 30 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तेघड़ा प्रखंड में कराया जायेगा. इसके लिए तमाम प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. अति संवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है ताकि कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायतें न मिल सके.
डीएम व एसपी ने दसवें चरण के मतदान को लेकर की समीक्षा बैठक :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसुफ एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय रंजीत कुमार मिश्रा ने दसवें चरण के मतदान के सुचारू संचालन के लिए समीक्षा बैठक कर सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि दसवें चरण का चुनाव तेघड़ा प्रखंड में होने वाले मतदान का समय प्रात: सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से उपर्युक्त प्रतिनियुक्त की गयी है.
तेघड़ा प्रखंड को 29 सेक्टरों व सात जोनों में किया गया है विभाजित
चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी
तेघड़ा प्रखंड को 29 सेक्टरों एवं सात जोनों व एक सुपर जोन में विभाजित किया गया है. 29 दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों एवं सात जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अरविंद मिश्रा तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुमार मयंक को प्रतिनियुक्त किया गया है.
दसवें चरण के मतदान के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष
दसवें चरण में तेघड़ा प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष नंबर 06243-220050 है. इसके लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. तेघड़ा प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06279-235715 है. तेघड़ा प्रखंड के नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर तेघड़ा नियुक्त किये गये हैं. इनका मोबाइल नंबर 8544412311 है. नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी से प्राप्त समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन करेंगे.
तेघड़ा प्रखंड में 1 लाख 32 हजार 911 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग : दसवें चरण के लिए तेघड़ा प्रखंड में कुल 1,32,911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 71 हजार 687 पुरुष एवं 61 हजार 213 महिला मतदाता व 11 अन्य मतदाता शामिल हैं.
तेघड़ा में 282 मतदान केंद्र बनाये गये : दसवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए तेघड़ा प्रखंड में 170 भवनों में कुल 282 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. तेघड़ा पंचायत चुनाव के लिए 310 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. इसी तरह से तेघड़ा में 75 गश्ती दल,29 सेक्टर दंडाधिकारी,7 जोनल दंडाधिकारी एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.
तेघड़ा में 117 संवेदनशील व 68 मतदान केंद्र अति संवेदनशील : दसवें चरण के चुनाव के लिए तेघड़ा में 117 संवेदनशील व 68 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने तेघड़ा के सतीश चंद्र मध्य विद्यालय बरौनी-1 उत्तर भाग एवं आरकेसी उच्च विद्यालय फुलबडि़या पश्चिम व आरकेसी उच्च विद्यालय फुलबडि़या पूरब भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी : दसवें चरण के मतदान शुरू होने में महज कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं ऐसे में तेघड़ा प्रखंड में जिला पर्षद , मुखिया, सरपंच, पंसस,वार्ड पार्षद समेत अन्य पदों पर चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वोटरों को अपने -अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी घर-घर जाकर अंतिम समय में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
सुरक्षाकर्मियों ने बढ़ायी चौकसी : दसवें चरण के लिए तेघड़ा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिए विभिन्न पंचायतों में खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. सुरक्षाकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वोटरों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें