21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को नहीं मिला शौचालय योजना का लाभ

साहेबपुरकमाल : स्वच्छ भारत मिशन योजना अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण कागज की शोभा बनकर रह गयी है. इस योजना के तहत शौचालय निर्माण करने के लिए न तो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और न ही शौचालय निर्माण करने वाले लाभुकों को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है. […]

साहेबपुरकमाल : स्वच्छ भारत मिशन योजना अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण कागज की शोभा बनकर रह गयी है. इस योजना के तहत शौचालय निर्माण करने के लिए न तो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और न ही शौचालय निर्माण करने वाले लाभुकों को समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है. फलत: यह योजना लक्ष्य प्राप्त करने में असफल साबित हो रही है. इस योजना के तहत रघुनाथपुर करारी पंचायत को निर्मल बनाने के लिए चयन किया गया. योजना को सफल बनाने के लिए सेमिनार, बैठक, प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संपन्न कराये गये.

16 फरवरी से यह कार्य प्रारंभ किया गया. गांव के 2454 परिवारों में 830 परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया. जब शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्य किया. प्रखंड समन्वयक मो महमूद ने शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने की 170 परिवारों की सूची जिला भेज दी. जिला में बैठे अधिकारी ने उसमें से मात्र 50 परिवारों के खाते में प्रोत्साहन राशि 12000 रुपये भुगतान कर दिया. जबकि शेष लाभुक भुगतान के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं. लाभ से वंचित फुलटुन रजक, मंजू साह,संगीता देवी आदि ने प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जैसा कहा जाता है, वैसा किया नहीं जाता है. जिस कारण शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता आ गयी है. अगर विभाग ससमय भुगतान करना शुरू कर दे, तभी निर्मल पंचायत का लक्ष्य पूर्ण हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें