बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सूबे में बढ़ते अपराध एवं जिले में हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं के विरोध में धिक्कार मार्च निकाला गया. धिक्कार मार्च लोहियानगर गुमटी से होते हुए ट्रैफिक चौक के रास्ते आंबेडकर चौक पर पहुंचा, जहां एक सभा आयोजित की गयी. बिहार के मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, सीवान के पत्रकार की हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दो,
बेगूसराय में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रहे थे. इसका नेतृत्व नगर उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार एवं जीडी कॉलेज उपाध्यक्ष राजू कुमार ने किया. इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन की नहीं, अपराधियों की सरकार है. इस सरकार में लूट, अपहरण, हत्या ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार में जंगलराज फिर से वापस लौट गया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की. इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, नगर सहमंत्री गोलू, ब्रजेश, अभिषेक, राज, ऋषभ, नेहा, काजल, मौसम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.