बलिया : बलिया थाना क्षेत्र में लूट की लगातार दूसरी घटना से लोगों में दहशत है. एनएच 31 के मामू भांजा ढाला के समीप तीन की संख्या में अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बरियारपुर के राहुल कुमार की बाइक लूट ली. बताया जाता है कि राहुल कुमार शनिवार की शाम करीब सात बजे बलिया से अपने घर बरियारपुर जा रहा था.
इसी क्रम में एनएच 31 के मामू-भांजा ढाला के आगे तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने राहुल को अकेला देख पिस्तौल का भय दिखा कर उसकी बाइक लूट ली. बलिया थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह ने पीड़ित के आवेदन पर कांड संख्या 97/16 दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. इस कांड में संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.