पहल . बेगूसराय नगर निगम कर रही सकारात्मक पहल
Advertisement
शौचालय बनाने के लिए वर्क ऑर्डर
पहल . बेगूसराय नगर निगम कर रही सकारात्मक पहल बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में समस्याओं को दूर करने, निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य कार्यों की दिशा में सकारात्मक पहल युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. जिससे लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है. […]
बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में समस्याओं को दूर करने, निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य कार्यों की दिशा में सकारात्मक पहल युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. जिससे लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है. निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह का स्पष्ट रूप से कहना है कि आने वाले समय में बेगूसराय नगर निगम की पहचान अपने कार्य के बदौलत सूबे में होगी.
मेयर ने कहा कि एक घर भी बिना शौचालय के नहीं रहेगा
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 में शौचालय निर्माण के लिए निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने लाभुकों को वर्क ऑर्डर दिया.ज्ञात हो कि शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को प्रथम किस्त में 7500 की राशि, उनके खाते में काम शुरू होते ही दे दी जायेगी. जबकि शेष राशि 4500 रुपये निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाभुकों के खाते में दी जायेगी. शहर के विष्णुपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले समय में एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहेगा. शौचालय निर्माण को प्राथमिकता सूची में रखा गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण के साथ शौचालय का परिवार उपयोग भी करे. इसके लिए मोटिवेट किया जायेगा. इस मौके पर उप मेयर राजीव रंजन, पार्षद हेमंत कुमार, मंजु गुप्त, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनाथ गुप्ता समेत कई निगम कर्मी उपस्थित थे. निगम के महापौर श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जहां से भी किसी प्रकार की समस्या की जानकारी दी जाती है. मेरा प्रयास रहता है कि उन समस्याओं को हम अविलंब दूर करें. निगम को विकासशील बनाने में सबों का सहयोग अपेक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement