नीमाचांदपुरा : छठे चरण में 14 मई को सदर प्रखंड में मतदान होना है. क्षेत्र में प्रत्याशियों के जनसंपर्क का सिलसिला लगातार जारी है. चिलमिल पंचायत में निवर्तमान मुखिया शंकर शर्मा की पत्नी उमा देवी मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं. वे अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही हैं. परना में मुखिया पद के लिए रामसेवक महतो भी अपने समर्थकों के साथ जनसपंर्क कर समाज के विकास के लिए एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं.
वहीं खम्हार पंचायत में मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी दिलीप कुमार विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं. वहीं मोहनपुर में निवर्तमान मुखिया ललन भारती की धर्म पत्नी मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही है. लड़ुआरा में मुखिया पद से जीनत गालिब लगातार जनसंपर्क कर रही है. रजौड़ा में मुखिया पद के लिए गीता देवी, अझौर में मुखिया पद के लिए सुरेश साह, नीमा में मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी का जनसंपर्क तेज हो गया है.