27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ वोटरों ने डाले वोट

पंचायत चुनाव . तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था डीएम व एसपी ले रहे थे पल-पल की खबर वोटरों के उत्साह से प्रसन्न दिखे जिला प्रशासन के पदाधिकारी सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ मतदान बेगूसराय(नगर) :10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का […]

पंचायत चुनाव . तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था

डीएम व एसपी ले रहे थे पल-पल की खबर
वोटरों के उत्साह से प्रसन्न दिखे जिला प्रशासन के पदाधिकारी
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ मतदान
बेगूसराय(नगर) :10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान बेगूसराय में सोमवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर मटिहानी व छौड़ाही प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. तीसरे चरण का भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत आम चुनाव 2016 के तृतीय चरण के मतदान पर पैनी नजर बनाये हुए थे.
मटिहानी प्रखंड को 16 सेक्टरों व पांच जोनों में किया गया था विभाजित: मटिहानी प्रखंड को 16 सेक्टरों तथा पांच जोनों में विभाजित किया गया था. 16 सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस दंडाधिकारियों एवं पांच जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बेगूसराय को प्रतिनियुक्त किया गया था.
छौड़ाही प्रखंड को 10 सेक्टरों व तीन जोनों में किया गया था विभाजित : पंचायत चुनाव को लेकर छौड़ाही प्रखंड को 10 सेक्टरों एवं तीन जोनों में विभाजित किया गया था. दस सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों एवं तीन जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय को प्रतिनियुक्त किया गया था.
मतदान के लिए बनाया गया था जिला नियंत्रण कक्ष :मटिहानी और छौड़ाही प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी थी. इसका दूरभाष नंबर 06243-220050 था. इसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे.
डीएम व एसपी ले रहे थे पल-पल की खबर
तीसरे चरण के लिए मटिहानी व छौड़ाही में पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा पूरी तरह से दोनों प्रखंडों पर पैनी नजर बनाये थे. खुद डीएम व एसपी ने दोनों प्रखंडों का जायजा लिया. इस मौके पर डीएम व एसपी वोटरों के उत्साह को देख कर काफी प्रसन्न हुए.
पर्याप्त मात्रा में मतदान के लिए लगाये थे कर्मी
मतदान के सुचारु रूप से संचालन के लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. . इनके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों को भी लगाया गया था. तीसरे चरण में मटिहानी और छौड़ाही प्रखंडों में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि -व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें