बरौनी : बरौनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रत्याशियों के द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. ग्राम पंचायत राज नींगा से महिला प्रत्याशी पम्मी कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. सोमवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी ने कहा कि नींगा पंचायत में विकास की किरण कोसों दूर है. यहां के लोग विकास के लिए टकटकी लगाये हुए हैं.
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपका साथ मिला तो क्षेत्र में विकास कार्य कहीं से भी पीछे नहीं रहेगा. चुनाव प्रचार को लेकर सुबह से शाम तक क्षेत्र में अजीब नजारा उत्पन्न हो रहा है. मतदाता भी पूरी तरह से चुप्पी साध कर आने वाले प्रत्याशियों के बारे में गहन मंथन कर रहे हैं.