13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ अपराधी धराये

बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता अपराध पर काबू पाने के लिए एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान बेगूसराय(नगर) : जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को लगातार […]

बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता

अपराध पर काबू पाने के लिए एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
बेगूसराय(नगर) : जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है.पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान से जिले में अपराध से नाता रखने वाले लोगों में हड़कंप है.
अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार : बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा. आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुलबडि़या थाना क्षेत्र के ग्राम कादिरचक बरो निवासी फरार कुख्यात अपराधी खीरन सिंह एवं प्रिंस कुमार उर्फ बौआ जी अपराध की नियत से अपने घर में हथियार के साथ देखा गया है.
इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. इस पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अपराधियों को दो देशी पिस्तौल एवं 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया . इस संबंध में फुलबडि़या थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी ने बताया कि अपराधी खीरन सिंह के विरुद्ध पूर्व से भी लूट, हत्या, रंगदारी जैसे दर्जनों कांड दर्ज हैं. एक नवंबर 2015 को एनएच 28 पर हुए बाइक व मोबाइल लूट की घटना, 22 जनवरी 2016 को बरौनी फ्लैग में डाकघर में हुए डकैती की घटना,16 अक्तूबर की शाम बरौनी रेलवे स्टेशन के पास हुए अशोक सिंह की हत्या में वांछित था.
नगर पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार : पंचायत चुनाव 2016 शांतिपूर्ण कराने एवं अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नगर थानाध्यक्ष मो अली सावरी के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, ओपी अध्यक्ष रतनपुर, सिंघौल ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि, नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पावर हाउस चौक के पास से मचहा निवासी नीरज कुमार, केशावे निवासी दीपक कुमार एवं बाघा निवासी कुंदन कुमार उर्फ नेपाली महतो को एक देशी पिस्तौल,तीन जिंदा गोली, दो बोतल विदेशी शराब, चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि नीरज ठाकुर पर मुफ्फसिल सिंघौल थाना कांड संख्या 314/15, 465/15, 447/15, 157/16, नगर रतनपुर थाना कांड संख्या 152/16 के तहत अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें