21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष जारी रखने का किया आह्वान

अपनी मांगों को लेकर पटना हाइकोर्ट में जनहित याचिका करेंगे दायर शिक्षक अभ्यर्थी संघ की बैठक संपन्न नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों की बहाली के लिए शिड्यूल जारी करने की मांग की बेगूसराय(नगर) : गांधी स्टेडियम में शिक्षक अभ्यर्थी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अमित कश्यप की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित […]

अपनी मांगों को लेकर पटना हाइकोर्ट में जनहित याचिका करेंगे दायर

शिक्षक अभ्यर्थी संघ की बैठक संपन्न
नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों की बहाली के लिए शिड्यूल जारी करने की मांग की
बेगूसराय(नगर) : गांधी स्टेडियम में शिक्षक अभ्यर्थी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अमित कश्यप की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने के लिए बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों को बहाल नहीं कर रही है.
जब तक सरकार के द्वारा छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की बहाली नहीं करेगी तब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस मौके पर महासचिव राहुल कुमार एवं सचिव अमित कुमार झा ने कहा कि एनसीटीइ के सारे मापदंडों को पूरा करने के बावजूद सरकार टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी को सरकारी विद्यालयों में रिक्ति रहने के बाद भी बहाली नहीं कर रही है. सरकार को अविलंब नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों की बहाली के लिए शिड्यूल जारी कहना करना चाहिए.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक माह के अंदर बहाली की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे. इस मौके पर मौजूद संघ के संरक्षक राजू सिंह ने अभ्यर्थियों से संगठित होकर सड़क से कोर्ट तक संघर्ष जारी रखने की अपील की.
इस मौके पर उपाध्यक्ष जीवन कुमार, महासचिव रंधीर कुमार, मीडिया प्रभारी राहुल भारद्वाज,कोषाध्यक्ष अजय कुमार, फूलचंद गुप्ता, प्रभाकर कुमार, परवीन कुमार, रंजीत, संजीव झा, राजेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें