अग्निकांड के बाद फूटा किसानों का गुस्साप्रखंड कार्यालय में जम कर की तोड़-फोड़एनएएच 28 को अग्नि पीडि़तों ने किया जामडीएम के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत गढ़हारा. बरौनी प्रखंड स्थित पिपड़ा चौर में लगी भीषण अगलगी ने किसानों का मुस्कान छिनते हुए करोड़ों रुपये का नुकसान दिया. बिजली की चिनगारी ने कुछ घंटो में तबाही का तांडव दिखाया. जिससे किसान बिल्कुल बेवश दिखे. दमकल के अभाव में अपनी आखों के सामने फसल जलती देखते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र किसानों ने बरौनी प्रखंड कार्यालय को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की. कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देने की सूचना मिली है. उग्र लोगों ने प्रखंड कार्यालय में घूस कर टेबुल-कुरसी को तहस-नहस कर दिया. पेंशन वितरण कर रहे कर्मचारी को भी उग्र लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इससे पेंशन वितरण कार्य बाधित हो गया. इसके बाद बीडीओ ओम राजपूत के आवास पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी करते हुए बीडीओ के सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी इधर-उधर भागते दिखे. वहीं उग्र भीड़ को देख बीडीओ ओम राजपूत भागते-भागते बरौनी थाना में छुप गये. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया. किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति की मांग की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना, जीरोमाइल थाना, एफसीआइ, चकिया, रिफाइनरी, सिंघौल, फुलबडि़या, सहायक थाना गढ़हारा, नगर थाना की पुलिस बरौनी प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ, एएसपी कुमार मयंक, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बरौनी प्रखंड की नाकेबंदी कर दी. मौके पर आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष भी नारेबाजी की. बाद में प्रखंड कार्यालय परिसर में किसानों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की. डीएम ने कहा कि प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मिलेगी. तब जाकर किसान शांत हुए. करीब दो घंटे के बाद जाम हटाया गया. सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
अग्निकांड के बाद फूटा किसानों का गुस्सा
अग्निकांड के बाद फूटा किसानों का गुस्साप्रखंड कार्यालय में जम कर की तोड़-फोड़एनएएच 28 को अग्नि पीडि़तों ने किया जामडीएम के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत गढ़हारा. बरौनी प्रखंड स्थित पिपड़ा चौर में लगी भीषण अगलगी ने किसानों का मुस्कान छिनते हुए करोड़ों रुपये का नुकसान दिया. बिजली की चिनगारी ने कुछ घंटो में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement