मटिहानी : मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड लोक शिक्षा समिति मटिहानी के द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जागरूकता मार्च निकाला गया. जागरूकता मार्च को बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मार्च प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय से निकल कर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव विरेंद्र कुमार ने पूर्णरूपेण शराबबंदी का संकल्प दिलाया.
मौके पर लेखा समन्वयक बबन कुमार, वरीय प्रेरक नारायण कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, कौशल किशोर दास, बबीता कुमारी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.