ताइवान की प्रस्तुति देख दर्शक हुए भावविभोर
Advertisement
नाट्य महोत्सव . नाटक देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़
ताइवान की प्रस्तुति देख दर्शक हुए भावविभोर शहर के दिनकर भवन में आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दौरान विदेशी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे नाटक के दौरान दर्शकों की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है. इस नाटक को देखने के लिए बेगूसराय के अलावे आस-पास के जिलों से भी दर्शक पहुंच रहे हैं. बेगूसराय […]
शहर के दिनकर भवन में आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दौरान विदेशी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे नाटक के दौरान दर्शकों की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है. इस नाटक को देखने के लिए बेगूसराय के अलावे आस-पास के जिलों से भी दर्शक पहुंच रहे हैं.
बेगूसराय (नगर) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सौजन्य से आशीर्वाद रंगमंडल द्वारा आयोजित आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन ताइवान की प्रस्तुति द साउंड ऑफ ए वायस का मंचन श्री चौनथम जयंत मित्तई के निर्देशन में किया गया.
इस नाटक का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, ताइवान की महिला निर्देशिका हंग पेई चींग एवं फिलिपिंस के निर्देशक फेलीमॉन ब्लैंको ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कलाकारों का स्वागत करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि दिनकर की धरती पर विदेश से आये कलाकारों का स्वागत है.
इस मौके पर पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि युवा रंग निर्देशक अमित रोशन को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी. उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया. लाटक द सउंड ऑफ ए ब्यास का निर्देशन चौगथम जयंत मित्तई ने किया. एक्स थियेटर एशिया, ताइवान की प्रस्तुति काफी सशक्त रहा. यह एक संन्यासी स्त्री की कहानी है.
जो अकेलेपन की जिंदगी व्यतीत कर रही थी. अचानक एक व्यक्ति उसके पास आता है, जो कभी हत्यारा प्रेमी नजर आता है. वो आता है हत्या करने लेकिन उसका मन बदल जाता है. और उससे प्यार करने लगता है लेकिन कुछ समय बाद उस व्यक्ति को पुन: पूर्व के सोच की याद आता है. वह कभी हत्या करना चाहता है कभी नहीं.
इसी उधेर बुन में उसका जीवन अंतिम पड़ाव आ जाता है. आज के वर्तमान परिस्थिति में लोग असमंजस में बंध कर निर्णय नहीं ले पाते हैं. इसी कहानी को अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को कलाकारों की टीम ने भाव- विभोर कर दिया. अभिनेता के रूप में कु यंग एवं अभिनेत्री हो यिंग ने काफी सशक्त अभिनय किया. नाटक के पश्चात पीएनबी की विष्णुपुर शाखा प्रबंधक स्वाति के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत बुके से ललन प्रसाद सिंह एवं मंच का संचालन अमित रोशन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement