प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर डीएम ने की बैठक
Advertisement
सिंचाई योजना का उद्देश्य हर खेत को पानी मिले
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर डीएम ने की बैठक बेगूसराय (नगर) : जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में योजना से संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर विचार- विमर्श किया गया. डीएम ने इस मौके पर […]
बेगूसराय (नगर) : जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में योजना से संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर विचार- विमर्श किया गया.
डीएम ने इस मौके पर योजना को अंतिम स्वरूप प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य हर खेत को पानी उपलब्ध कराना है. इसके अंतर्गत सभी कृषि योग्य खेतों का संरक्षणात्मक सिंचाई के स्रोत तक पहुंच सुनिश्चित कराना है.
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आयेगी एवं जल संरक्षण के प्रयास को बल मिलेगा. जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि आम जनता के जीवन स्तर में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन लाने के लिए समेकित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्नत तकनीकों एवं उत्कृष्ट तरीकों से कृषि के क्षेत्र में प्रगति लायी जा सकती है. इस बैठक में जिला उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लणु सिंचाई, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र व मक्का अनुसंधान केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement