सांसद ने शेरो-शायरी के अंदाज में विधान पार्षद पर बोला जोरदार हमला
Advertisement
बिहार दिवस के मंच पर आमने-सामने हुए सांसद व विधान पार्षद
सांसद ने शेरो-शायरी के अंदाज में विधान पार्षद पर बोला जोरदार हमला बेगूसराय (नगर) : गांधी स्टेडियम में आयोजित बिहार दिवस समारोह के मंच पर कुछ समय के लिए उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह एवं विधान पार्षद रूदल राय आमने-सामने हो गये. बताया जाता है कि सांसद ने […]
बेगूसराय (नगर) : गांधी स्टेडियम में आयोजित बिहार दिवस समारोह के मंच पर कुछ समय के लिए उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह एवं विधान पार्षद रूदल राय आमने-सामने हो गये. बताया जाता है कि सांसद ने बिहार दिवस के मंच को राजनीतिक मंच न बनाने की नसीहत दी. इसी के तहत सांसद व विधान पार्षद के बीच काफी देर तक न सिर्फ वाक् युद्ध हुआ वरन सांसद ने शेरो-शायरी के अंदाज में विधान पार्षद रूदल राय पर जोरदार प्रहार किया.
सांसद ने अपने संबोधन के दौरान विधान पार्षद पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, आदमी यूं ही बेवफा नहीं होता, जिंदगी और मौत ये दो ही तराने हैं, एक तुझे याद नहीं, एक मुझे याद नहीं. सांसद ने इस दौरान काफी आक्रोशित होकर शब्दवाण का तीर चलाते हुए कहा कि-आपने तीर चलाया तो कोई बात नहीं,मैंने जो जख्म दिखाया, तो बुरा मान गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement