14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अग्निकांड में दर्जनों लोगों के घर जले

लाखों की संपत्ति जल कर स्वाहा, पीड़ितों में अधिसंख्य महादलित परिवार साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के छर्रापट्टी गांव में सोमवार को भीषण अग्निकांड में लगभग पांच दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गया. पछिया हवा का तेज झोंका और आग की भीषण रूप ने देखते- ही- देखते गांव के पश्चिम छोर से […]

लाखों की संपत्ति जल कर स्वाहा, पीड़ितों में अधिसंख्य महादलित परिवार
साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के छर्रापट्टी गांव में सोमवार को भीषण अग्निकांड में लगभग पांच दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गया. पछिया हवा का तेज झोंका और आग की भीषण रूप ने देखते- ही- देखते गांव के पश्चिम छोर से पूर्वी बांध को भी पार कर गया. आग की लपट इतनी खतरनाक थी कि लोग घर में सभी सामान छोड़ कर जान बचा कर घर से भागे. इस भीषण त्रासदी में भारी नुकसान का अनुमान है.
मौके पर बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत रंजन भी वहां पहुंच गये. घंटों बाद पहुंची दमकल गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी. इससे पूर्व ग्रामीणों ने पंपिग सेट, कुआं, चापाकल, गड्ढा आदि स्रोत से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाने में लगा रहा. इस अग्निकांड में सबसे अधिक महादलित परिवार का घर जल कर राख हुआ है. सैकड़ों लोग घर से अपना-अपना सामान को घर से बाहर निकाल कर खेतों में जाकर शरण ने ली.
आग लगने के बाद गांव में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस अग्निकांड का शिकार होनेवालों में अर्जुन यादव, अंचबी तांती, संजय ठाकुर, गंगा राम, अरविंद दास, कमलेश्वर ठाकुर, मंगल यादव, सकलदेव ठाकुर, जगदीश साह, अमीर साह, चौधरी साह, अमरजीत दास, कुंदन राम, रणवीर कुमार रमण, दिवाकर यादव, सुरेश यादव, विजय यादव आदि शामिल हैं. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हो गये हैं.
और देखते-देखते वीरान हो गया शाम्हो का बिंदटोली गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें