बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम के नये मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा सोमवार को कार्यभार ग्रहण को लेकर समारोह आयोजित किया गया था. इसी के तहत निगम के अधिसंख्य पार्षद उपस्थित हुए लेकिन इस कार्यक्रम में बेगूसराय नगर निगम के निवर्तमान मेयर व पार्षद संजय सिंह एवं उनके समर्थित पार्षद बबन सिंह, परमानंद सिंह, पिंकी देवी,आनंद किशोर, धर्मेंद्र कुमार जैसे पार्षद नहीं पहुंच पाये. इसकी चर्चा जोरों पर होती रही.
मेयर के सम्मान के दौरान अलग-अलग पार्षदों के द्वारा बुके से सम्मान किया जा रहा था. इसमें से वार्ड नंबर एक से लेकर 45 तक के पार्षदों का नाम पुकारा गया. इसमें निवर्तमान मेयर व पार्षद संजय सिंह समेत अन्य पार्षदों का भी नाम पुकारा गया लेकिन उनकी उपस्थिति सदन में नहीं रही.
अपने संबोधन में बिना किसी का नाम लिये नये मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने पार्षदों से अपील की कि अभी होली का शुभ दिन है. होलिका दहन के दिन जैसे हम लोग बुराइयों को दूर कर देते हैं. उसी तरह से हम सभी पार्षद भले ही चुनावी मैदान में एक-दूसरे के विरोधी महसूस करते हैं लेकिन अब सभी एक हैं. और हम सभी पार्षद पूरी एकजुटता के साथ नगर के विकास में जुट जाने का काम करें.