कई कांडों में जा चुका है जेल, अमेरिकन पिस्तौल व पांच कारतूस भी बरामद
Advertisement
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
कई कांडों में जा चुका है जेल, अमेरिकन पिस्तौल व पांच कारतूस भी बरामद नीमाचांदपुरा : सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव चौक पर लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से लोडेड हथियार लहरा रहे एक अपराधी को पुलिस ने धर-दबोच लिया. पकड़ा गया शातिर उलाव निवासी मुन्नू झा है. जानकारी अनुसार मन्नू झा बीती शाम […]
नीमाचांदपुरा : सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव चौक पर लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से लोडेड हथियार लहरा रहे एक अपराधी को पुलिस ने धर-दबोच लिया. पकड़ा गया शातिर उलाव निवासी मुन्नू झा है. जानकारी अनुसार मन्नू झा बीती शाम उलाव चौक पर आमलोगों में दहशत फैलाने के लिए लोडेड पिस्तौल के साथ आतंक मचा रहा था.
गुप्त सूचना मिलते ही सिंघौल ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में दारोगा ललित कुमार ने गांव में नाकेबंदी कर शातिर मन्नू को एक अमेरिकन पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मन्नू झा अब तक कई संगीन कांडों में जेल की हवा खा चुका है. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास,
अपहरण जैसे कई संगीन मामले भी विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस ने बताया कि मन्नू झा क्षेत्र का आतंक माना जाता था. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement