बलिया(बेगूसराय). जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित स्टेशन चौक के सैदन चक के पास बुधवार की देर रात में पूर्णिया से पटना जा रहे एंबुलेंस पर कोयला लदा ट्रक पलट गया, जिसमें एंबुलेंस पर सवार चालक समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पूर्णिया के हाट क्षेत्र से मरीज ग्यासउद्दीन को इलाज कराने के लिए एंबुलेंस में सवार होकर आठ लोग पटना जा रहे थे.
बताया जाता है कि जैसे ही एंबुलेंस बलिया सैदन चक के पास पहुंचा कि सामने से आ रहा कोयला लदा ट्रक अचानक एंबुलेंस पर पलट गया. इससे पूर्णिया श्रीनगर जेगली निवासी 20 वर्षीय चालक गगन कुमार गौस्वामी, गरियाबलवा पूर्णिया निवासी 45 वर्षीय ग्यासउद्दीन, सबूतर के नगर पूर्णिया निवासी 35 वर्षीय मोतीउर्रहमान, 55 वर्षीय आलम आरा, पूर्णिया कसवा निवासी 45 वर्षीय मो मंजूर की मौत हो गयी. वहीं, पूर्णिया निवासी मो फिरोज, कतैबुल रहमान समेत अन्य घायल हो गये.