बेगूसराय (नगर) : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष बरौनी थाने के बीहट निवासी कन्हैया कुमार एवं जेएनयू के प्रधानाध्यापक निवेदिता मेनन के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा के न्यायालय में अखिल विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री परिवादी अजीत कुमार ने संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों आरोपित पर आरोप है कि उन्होंने भारत की अखंडता, संप्रभुता के विरुद्ध विवादित बयान दिया.
आरोपित कन्हैया कुमार ने महिला दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेना कश्मीर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म करती है. दूसरे आरोपित मेनन ने कहा भारत ने कश्मीर को जबरदस्ती सेना के बल पर बंधक बना रखा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.