सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. औसतन माह में हर दिन एक की जान जा रही है. नतीजा है कि घर से निकल कर सफर करनेवाले लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है.
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के मेहदौली मध्य विद्यालय के पास हुए सड़क हादसे में लोजपा नेता की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज चल रहा है. मेहदौली मध्य विद्यालय के समीप अज्ञात टाटा मैजिक से धक्का मार देने से लोजपा नेता रामाश्रय पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पूर्व उपमुखिया उदय पासवान का हाथ टूट गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाश्रय पासवान भगवानपुर बाजार स्थित हिंदुस्तानी पान भंडार को बंद कर अपने घर हंडालपुर टोलवा पर साइकिल से उदय पासवान के साथ जा रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात टाटा मैजिक वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही रामाश्रय ने दम तोड़ दिया. घायल उदय पासवान का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है.
इस घटना से हंडालपुर गांव सहित भगवानपुर बाजार में मातम छा गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीडीओ रविरंजन ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि जो भी संभव हो पायेगा, सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. इधर लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एजाज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, भाजपा नेता मुकेश राय, चुन्नू राय ने लोजपा का झंडा व चादर देकर अंतिम विदाई दी. प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोजपा ने एक वफादार सिपाही को खोया है.