10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार पूर्णिया को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा

बेगूसराय (नगर) : शहर के गांधी स्टेडियम में शहीद भगत सिंह राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच कटिहार एवं पूर्णिया के बीच खेला गया. इसमें पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 170 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं पूर्णिया की ओर से सर्वाधिक रन मो इरशाद आलम […]

बेगूसराय (नगर) : शहर के गांधी स्टेडियम में शहीद भगत सिंह राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच कटिहार एवं पूर्णिया के बीच खेला गया. इसमें पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 170 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं पूर्णिया की ओर से सर्वाधिक रन मो इरशाद आलम ने 56 रन एवं संतोष ने 50 रन बनाया. जवाब में उतरी कटिहार की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 24 वें ओवर में निर्धारित लक्ष्य 170 रन बना कर तीन विकेट से मैच जीत लिया. कटिहार की ओर से सर्वाधिक रन इंद्रजीत ने 76 रन बनाया.

कप्तान बदरी आलम ने 26 रन बनाये. वहीं पूर्णिया की ओर से सर्वाधिक विकेट अभिषेक एवं राहुल ने तीन-तीन विकेट लिया. इस मौके पर हरफन मौला प्रदर्शन करनेवाले कटिहार के इंद्रजीत को टूर्नामेंट के अध्यक्ष मो शकील ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, श्याम कुमार, मो सैफुल, राजकिशोर, दिलजीत समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस रोमांचक मैच को देखने के लिए गांधी स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. 11 मार्च को बेगूसराय एवं कटिहार के बीच शहीद भगत सिंह राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें