देश को बचाने के लिए मजदूर वर्ग को आगे आना होगा : उषा सहनी
Advertisement
राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस आज
देश को बचाने के लिए मजदूर वर्ग को आगे आना होगा : उषा सहनी बेगूसराय (नगर) : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस बेगूसराय जिला मुख्यालय में 10 मार्च को मनाया जायेगा. यह प्रतिरोध दिवस श्रम अधिकारों पर मोदी सरकार के हमले के खिलाफ एवं स्टार्ट अप इंडिया के उद्घोषों को रद्द […]
बेगूसराय (नगर) : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस बेगूसराय जिला मुख्यालय में 10 मार्च को मनाया जायेगा. यह प्रतिरोध दिवस श्रम अधिकारों पर मोदी सरकार के हमले के खिलाफ एवं स्टार्ट अप इंडिया के उद्घोषों को रद्द करने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में किया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए बेगूसराय जिला के प्रमुख ट्रेड यूनियनों की बैठक सीटू जिला कार्यालय का बीटी रणदिवे भवन, बेगूसराय में की गयी.
बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने की.
सीटू जिला सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी जनविरोधी नीतियों और व्यवहार से विकट परिस्थिति की विस्तार से चर्चा करते हुए आह्वान किया कि हमारे सामने संघर्ष के अलावे कोई रास्ता नहीं है. इस मौके पर एटक नेता चंद्रभूषण ने प्रतिरोध मार्च में संगठित और असंगठित मजदूरों को भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के महासचिव रामबालक सहनी ने सरकार के विरोध में संघर्ष में शामिल होने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि मजदूर वर्ग को देश को बचाने के लिए आगे आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement