खुशी का माहौल मातम में हुआ तब्दील
Advertisement
मुंडन में गये युवक की स्नान के दौरान मौत
खुशी का माहौल मातम में हुआ तब्दील बीहट(नगर) : सिमरिया गंगा घाट में आयोजित मुंडन समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब स्नान के दौरान एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय शहर के मुंगेरीगंज से बच्चे के मुंडन कराने के लिए […]
बीहट(नगर) : सिमरिया गंगा घाट में आयोजित मुंडन समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब स्नान के दौरान एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय शहर के मुंगेरीगंज से बच्चे के मुंडन कराने के लिए लोग सिमरिया गंगा घाट गये हुए थे. इसी क्रम में चार दोस्त एक साथ गंगा स्नान के लिए पानी में गये. नहाने के दौरान चारों मित्र डूबने लगे. अपने को असुरक्षित देख युवकों ने शोर मचाया.
बाद में गोताखोर की मदद से तीन युवकों को बचा लिया गया वहीं एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी. मृत युवक की पहचान बेगूसराय मुंगेरीगंज निवासी 27 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि चारों मित्र पड़ोसी के बच्चे के मुंडन में भाग लेने के लिए सिमरिया गंगा घाट गये हुए थे. जैसे ही युवक के पानी में डूबने का समाचार लोगों को मिला कि चंद मिनटों में ही खुशी मातम में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि उक्त युवक एमआर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement