11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामाख्या-भगत की कोठी नयी साप्ताहिक ट्रेन 11 मार्च से

रेल बजट 2013 की घोषित है उक्त ट्रेन बेगूसराय व बरौनी में रुकेगी बेगूसराय(नगर) : करीब 3 वर्षो के इंतजार के बाद रेल बजट 2013 में घोषित कामाख्या-भगत की कोठी(जोधपुर) साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन आगामी 11 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. लोग इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साप्ताहिक ट्रेन […]

रेल बजट 2013 की घोषित है उक्त ट्रेन

बेगूसराय व बरौनी में रुकेगी
बेगूसराय(नगर) : करीब 3 वर्षो के इंतजार के बाद रेल बजट 2013 में घोषित कामाख्या-भगत की कोठी(जोधपुर) साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन आगामी 11 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. लोग इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साप्ताहिक ट्रेन डाउन में प्रत्येक शुक्रवार को 15624 कामाख्या-भगत की कोठी के रूप में कामाख्या से शाम 17.15 में प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन अर्थात शनिवार की सुबह 8.53 में बेगूसराय स्टेशन आकर 8.55 में भगत की कोठी(जोधपुर) के लिए प्रस्थान करेगी.
अप में 15623 भगत की कोठी-कामाख्या के रूप में प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 15.25 में भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी. जो गुरुवार की सुबह 6.27 में बेगूसराय स्टेशन आकर 6.29 में कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन 15 मार्च से शुरू होगा.
यह ट्रेन कामाख्या से कटिहार, खगडि़या, बेगूसराय, बरौनी ,मुगलसराय, पटना, वाराणसी, लखनऊ,दिल्ली, गुड़गांव होकर जोधपुर जायेगी. सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन आरामदायक(एलएचबी)कोच से चलेगी, जो अपने सुविधा के लिए प्रसिद्ध है. इस ट्रेन में कुल 19 कोच होगी. जिसमें 6 सामान्य,6 शयनयान,3 एसी टियर,2 एसी टू टियर व 2 ब्रेकयान रहेगा. ज्ञात हो कि पूर्व के रेल समय सारिणी में इस ट्रेन का ठहराव बेगूसराय स्टेशन पर नहीं था.
परंतु बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के प्रयास से रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा ने बेगूसराय में इसका ठहराव प्रदान किया था. इस उपलब्धि के लिए दैनिक रेल यात्री संघ के राजीव कुमार,विष्णुदेव सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिंहा,राजकुमार मसकरा समेत अन्य लोगों ने रेल राज्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें